24hnbc पुलिस अकादमी के महानिदेशक का पद संभालेंगे अब डीएम अवस्थी
Wednesday, 10 Nov 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
रायपुर। डी एम अवस्थी जी अब राज्य पुलिस अकादमी के महानिदेशक का पद संभालेंगे। दरअसल छग सरकार ने अशोक जुनेजा,भापुसे (1989) को पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ का कार्यभार सौंपा है, जुनेजा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल ऑपेरशन/एस.आई.बी. एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छसबल तथा एस.टी.एफ अतिरिक्त प्रभार के साथ ही पुलिस महानिदेशक का कार्यभार भी देखेंगे। सूत्र बताते हैं कि मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस महकमे के कामकाज को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. उनका गुस्सा डीजीपी डी एम अवस्थी पर फूटा था. नाराजगी का आलम यह रहा कि बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने डीजीपी बदलने का फरमान सुना दिया.