24 HNBC News
24hnbc 12 नवंबर को आईटीआई कोनी में प्लेसमेंट कैंप
Monday, 08 Nov 2021 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । टाटा मोटर्स गुजरात की ओर से NEEM कार्यक्रम के अंतर्गत डिप्लोमा इन मेनुफेक्चरिंग टेक्नोलाॅजी के लिए 12 नवम्बर 2021 को आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दो वर्षीय व्यवसाय के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु उक्त दिनांक को 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, इलेक्ट्रिशयन, इलेक्ट्रिानिक्स, फिटर, आईसीटीएसएम, इंस्ट्रुमेंट मैकेनिक, मशीनिष्ट ग्राइंडर, मोटर मैकेनिक, आरएसी, पेंटर जनरल, टर्नर, वायरमेन उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं।