24 HNBC News
24hnbc मतॊ कि गिनती के पूर्व भाजपा खेमे मे बेचैनि
Friday, 06 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

भोपाल। उपचुनाव की काउंटिंग से पहले मध्यप्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया हैं। मंगलवार को होने वाली काउंटिग से पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गए है। दोनों ही खेमों में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज संघ कार्यालय समिधा पहुंचकर संघ के नेताओं से मुलाकात की। काउंटिंग से पहले संघ प्रमुख से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात को सियासी गलियारों में काफी अहम नजरिए से देखा जा रहा है।