24 HNBC News
24hnbc आयुष्मान  से इलाज  पर  एम पी हाइकोर्ट  जारी करेगा  गाइड लाइन
Thursday, 05 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

हाई कोर्ट ने केंद्र शासन की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत कार्ड योजना से प्रदेश के 75 फीसद गरीब जनता के अब तक न जुड़ने को लेकर राज्य शासन से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव को राज्य शासन से निर्देश हासिल कर 25 नवंबर की सुनवाई में वस्तुस्थिति स्पष्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव की अध्यक्षता वाली युगलपीठ के समक्ष गुरुवार को कोर्ट मित्र वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ ने अंतरिम सुझाव प्रस्तुत किए। इनमें आयुष्मान भारत कार्ड का बिंदु शामिल रहा। उन्होंने कहा शाजापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान फीस न चुका पाने के कारण बुजुर्ग बीमार को पलंग से बांध दिया गया था। उस घटना पर संज्ञान लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है।

इसी मामले को व्यापक करते हुए हाई कोर्ट निजी अस्पतालों के लिए गरीब मरीजों के निशुल्क इलाज संबंधी गाइडलाइन जारी करने पर विचार कर रहा है।