24hnbc बढ़ती महंगाई और अंडर गारमेंट के मारका को देखकर मोहित होती युवतियां भारत बेहाल
Wednesday, 27 Oct 2021 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। आज जब देश में महंगाई की नई इबादत लिखी जा रही है तो वे करोड़ों देशवासी जिन्हें महंगाई भत्ते का रक्षा कवच प्राप्त नहीं है वह अपने को लूटा पित पाते हैं। जबकि टीवी चैनल और व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के शोधार्थी सरकार ने दिया महंगाई भत्ते का तोहफा का हल्ला मचा कर आम आदमी के चेहरे पर तेजाब भरा गिलास मारते हैं। यह ऐसी जलन पैदा करता है जो किसी भी आयुर्वेदिक क्रीम से शांत नहीं हो सकती ऊपर से एक टीवी चैनल सुबह से गरीबी, महंगाई को भुलाने के लिए योग की अफीम चटाता दिखाई देता है। तो दूसरा टीवी चैनल देश के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति के द्वारा कितने घंटे काम किया जा रहा है पर नेशनल डिबेट करता है। 1 साल के भीतर महंगाई ने आम परिवारों की कमर ही नहीं तोड़ी है छाती पर मूंग दल दी और अब तो यह मुहावरा भी छोटा पड़ गया है क्योंकि मूंग दाल की कीमत भी इतनी हो गई है कि कोई छाती पर दल कर खराब नहीं करेगा। प्रत्येक परिवार के बजट पर 35 से 40% की वृद्धि हो गई है, किंतु आय इस प्रतिशत में क्या नेगेटिव ही उतरी है इस सब के बावजूद नेशनल टीवी लखनऊ में दो प्रेमिका एक प्रेमी के लिए लड़ते हुए कई मिनट तक दिखाई देते हैं मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं और दो लड़कियां ज्यादा ऊंचाई के कपड़े पहन कर एक युवक के लिए लड़ रहे हैं कमी इतने ही है कि लड़के के पेंट के ऊपर उसका अंडरवियर का मारका नहीं दिखाई दे रहा है । जबकि पिछले 2 महीनों से विज्ञापन से यह सिद्ध हो गया है कि विश्व गुरु भारत की युक्तियां युवाओं के अंडरवियर का मारका देखकर ही मोहित होती हैं जब रोज इसी तरह का सिनेरियो दिखाया जाएगा तब तेल इंधन महंगाई खाद्य की कमी जैसे विषयों को कौन छुएगा।