24 HNBC News
24hnbc राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने बाल एवं बालिका संप्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण
Monday, 18 Oct 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम आज बिलासपुर पहुंची उन्होंने बाल संप्रेक्षण गृह और बालिका संप्रेक्षण गृह पहुंचकर अधिकारियों ,कर्मचारियों से वहां की व्यवस्था के संबंध में। चर्चा की साथ ही संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध बच्चो के साथ भी मुलाकात कर उनसे बातचीत की, और वहां की स्थिति जानी। 
श्रीमती नेताम कर्मचारियों की कमी को लेकर कहा कि वे राज्य शासन से इस बारे में चर्चा करेंगी । उन्हे बताया गया कि अधिकाश कर्मचारी या तो संविदा नियुक्ति पर है या फिर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में कई साल से काम कर रहे है ।इसके बाद भी कर्मचारियों की कमी होने से कार्य प्रभावित होता है । उनके साथ डीपीओ निशा मिश्रा ,बाल संरक्षण अधिकारी पार्वती वर्मा ,कांग्रेस नेता सतनाम सिंह खनूजा ,महिला कांग्रेस सचिव श्रीमती पूजा खनूजा आदि उपस्थित थी ।