आदानी और अरबिन्दु की हुई खदान
मंगलवार को चार कोल ब्लाक की ई. नीलामी हुई । किस कोल ब्लाक के लिए कौन कौन सी कंपनिया है दौड मे बंघा मघ्यप्रदेश अडानी इंटरप्राइसेस लिमिटेड अरबिंदो रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ई एम आई एल माइन्स एंड मिनरल्स रिसोर्सेस लिमिटेड बहमदीहा जम्मू कश्मीर अलंकार ट्रेडलिंक्स प्राइवेट लिमिटेड आन्घ्र प्रदेश खनिज विकास निगम लिमिटेड भूपति माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड एवर डिलिवर लाॅजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड श्री जय बाबा कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड घीरौली मघ्यप्रदेश हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्ट्राटाटेक मिनरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड साहपुर पश्चिम मघ्यप्रदेश चैगुले एंड कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड कपरम बगरोडिया लिमिटेउ जे एम एस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड सारदा एनर्जी एडं मिनरल लिमिटेड शामिल है। किस कोल ब्लाॅक से कितना राजस्व, तकली जेना बेरोला उत्तर और तकली जेना बेरोला दक्षिण महाराष्ट्र 267.16 अरबिंदो रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड उतरन मघ्यप्रदेश 124.27 जे एम एस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड मार्की मंगली .2 महाराष्ट्र 52.43 याजदानी प्राइवेट लिमिटेड राधिकापुर पश्चिम ओडिशा 592.28 वेदांता लिमिटेड चकला झारखण्ड 519.54 हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड।