24 HNBC News
24hnbc शहर का नक्शा बदलने के बाद भी कुछ नहीं बिगड़ेगा भूगोल का
Monday, 04 Oct 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। बिलासपुर शहर के ऐसे बार जो शासकीय नियमों से ऊपर हैं ने लॉयन ऑर्डर को झमेले में डाल दिया कभी शहर के अभिजात्य वर्ग तो कभी टॉप के नौकरशाह आम आदमी का तो कोई पता ठिकाना नहीं कुछ वर्ष पूर्व माल स्थित इसी बार में गौरांग बोलडे की उसी के जैसे अभिजात्य मित्रों ने हत्या कर दी थी। जिसका मामला अभी भी सत्र न्यायालय में चल रहा है तब इस बार का नाम तंत्रा था। अब भूगोल है जो शहर का नक्शा बदलने पे आमादा है एक बार इसी बार में चिकित्सक दंपत्ति का भी झगड़ा हुआ था तब उस समय के एक खेल संघ के पदाधिकारी ने सिविल लाइन थाने में खूब हस्तक्षेप किया उस समय का खेल संघ अधिकारी अभी एक बड़े राजनीतिक दल का बड़ा पदाधिकारी है। तब भी डॉक्टर पत्नी फोटो को खींचने पर पत्रकारों का बड़ा विवाद हुआ था हालांकि बाद में सब कुछ समझौते में दब गया शहर के चार बड़े बार जिनमें से एक मगरपारा रोड, एक दयालबंद रोड, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, श्रीकांत वर्मा मार्ग में स्थित हैं । बार पर कोई नियम लागू नहीं होता कहने वाले तो यह भी कहते हैं कि यहां पर एक्सकाट और पायलटिंग की व्यवस्था भी पेड है। जिसके कारण एक से ज्यादा बार शहर के बाहरी इलाकों में गोली भी चली है इन सबके बाद भी राज्य के गृह मंत्री महीनों से दिल्ली विराजे हैं उनसे ना पीडब्ल्यूडी संभलता ना होम किंतु ओबीसी कोटे से होने के कारण कैबिनेट मंत्री है।