24 HNBC News
24hnbc KKR ने MI को 7 विकेट से हराया
Thursday, 23 Sep 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - नई दिल्ली
नई दिल्ली । आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राहुल त्रिपाठी और वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक की…
IPL 2021 : अय्यर-त्रिपाठी की शानदार पारी, KKR ने MI को 7 विकेट से हराया
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राहुल त्रिपाठी और वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक की बदौलत ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ कोलकाता के 8 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में वह चौथे स्थान पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. जवाब में KKR ने 15.1 ओवर में ही 159 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेंकटेश अय्यर (53) ने कोलकाता को तेज शुरुआत दी और 3 ओवर में ही 40 रन जोड़ दिए. शुभमन गिल (13) को बुमराह ने शिकार बनाया.
वेंकटेश और राहुल त्रिपाठी (74*) ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़ दिए. वेंकटेश ने 30 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्हें बुमराह ने पारी के 12वें ओवर में पैवेलियन भेजा. कप्तान ऑयन मॉर्गन (7) को भी बुमराह ने बोल्ट के हाथों कैच कराया. मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. क्विंटन डिकॉक ने 55 रन की पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा 33 रन बनाए. कोलकाता की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट चटकाए.