24hnbc नजूल नजूल पैसा वसूल
Wednesday, 22 Sep 2021 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । बिलासपुर नगर पालिक निगम के अंतर्गत आने वाली बेशकीमती भूमि अधिकतर नजूल की है चाहे वह लिंक रोड की हो, गोल बाजार हो, तिलक नगर, चाटा पारा हो अथवा दयालबंद इन दिनों लिंक रोड स्थित नजूल सीट नंबर 23 और 24 में नजूल प्लॉट पर अवैध निर्माण और कब्जे की शिकायतें मिल रही हैं। पहला मामला सीट नंबर 24 प्लॉट नंबर 5 के बटांकन का है लगभग 1 वर्ष पूर्व कैफिटेरिया से लगा हुआ खाली प्लॉट जिलेलाल, किल्लेलाल जाति सतनामी के नाम पर नजूल अधिकारी ने दर्ज कर दिया इस आदेश से बिलासपुर के सृष्टि वर्ग में भूकंप आ गया इस वर्ग के समर्थन में तब नगर पालिक निगम भी उतरा और उसने बताया कि सीट नंबर 24 प्लॉट नंबर 5 उसकी है और उस स्थान पर रैन बसेरा बनाना चाहती है इस आधार पर अतिरिक्त कलेक्टर के न्यायालय में उसे स्टे भी प्राप्त हुई किंतु अंतिम निराकरण निगम के पक्ष में नहीं गया न्यायालय ने पाया कि निगम ने अपने कथन को सिद्ध करने के लिए कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए पीठासीन अधिकारी ने विवाद के अंतिम निराकरण तक उक्त भूमि को नजूल खाते में सुरक्षित रखा न्यायालय के निर्णय से शुब्ध हो कर संभाग आयुक्त तथा राजस्व मंडल में प्रकरण दाखिल कर रखे हैं जो अभी तक विचाराधीन है ऐसे में यह बात अचरज में डालती है कि खुली पड़ी भूमि पर बाउंड्री वाल का निर्माण कौन कर रहा है ।
इस निर्माण के साथ कोई बोर्ड भी नहीं लगा है कुल मिलाकर पूरा मामला संदिग्ध है इसी तरह सीट के नंबर 23 जिस स्थान पर ट्रैफिक थाना संचालित है उक्त जमीन वसंत चौहान नरेश चौहान अनीता चौहान और उनके रिश्तेदारों के नाम पर हैं कुछ दिनों से ट्रैफिक थाने के पीछे एक स्थानीय नेता की शह पर कुछ निर्माण कार्य चल रहे हैं नजूल अधिकारी ने राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार नोटिस जारी किया है किंतु जिन पक्षकारों को नोटिस जारी हुआ है उनका कोई स्थानीय पता दर्ज ही नहीं है ऐसे में नोटिस किसके पास पहुंचेंगे न्यायालय ने अपना कर्तव्य कागजों पर पूरा कर दिया और कार्य स्थल पर निर्माण कार्य आराम से चल रहा है इन दो उदाहरणों से लगता है कि नजूल नजूल पैसा वसूल... ।