24hnbc चेन्नई सुपरकिंग की शानदार जीत, मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया
Sunday, 19 Sep 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार -
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में चेन्नई ने शानदार आगाज किया है। दूसरे चरण के पहले मुकाबले (आईपीएल 2021 के 30वें) में चेन्नई सुपरकिंग ने सलामी बल्लेबाज (88*) ऋतुराज गायकवाड़ की बेहतरीन पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सीएसके की टीम अंकतालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम आठ विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस अंकतालिका में आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।