24hnbc खेल एवं युवा कल्याण विभाग को अब इंतजार है खिलाड़ियों का
Saturday, 18 Sep 2021 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । आने वाले दिनों में बिलासपुर के खेल स्टेडियम बहतराई में खिलाड़ियों की गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगे सरकार ने साईं के साथ हॉकी, तीरंदाजी और एथलेटिक्स के लिए प्रशिक्षण के लिए विशेष अनुबंध किया है। इसी क्रम में युवा एवं खेल कल्याण विभाग बिलासपुर ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके इस उद्देश्य से लगभग 50 लाख रुपए खर्च करके सामानों की खरीदारी की है। स्टेडियम के भीतर बॉयज हॉस्टल और गर्ल्स हॉस्टल दोनों की व्यवस्था है और दोनों सेक्टर में खिलाड़ियों के चयन के बाद उन्हें पूर्णकालिक प्रशिक्षक दिया जाएगा। हॉस्टल का एक एक कमरा तैयार किया जा रहा है कमरों में पंखों की व्यवस्था पूर्व से थी और इन कमरों में अब पलंग उस पर डनलप के गद्दे भी सजाए जा रहे हैं हर बिस्तर पर दो चादर, एक तकिया, एक डस्टबिन 2 मग की व्यवस्था भी है। इतना ही नहीं डाइनिंग रूम में कूलर, वाचनालय में कूलर, आरो प्लांट के साथी महिला छात्रावास में सेनेटरी डिस्पेंसर मशीन भी लगाई जा रही है। सभी सामान नियमानुसार सीएसआईडीसी अन्यथा कोटेशन पद्धति पर खरीदे गए हैं। फुटबॉल, हॉकी, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रोजेक्टर, एलइडी स्क्रीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की खरीदी भी हुई है। आगामी दिनों में आने वाले ठंड को देखते हुए बड़ी मात्रा में पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड भी लिया गया है। जो कि मेड इन इंडिया के लोगों के साथ आया है खेल अधिकारी ने बताया कि छात्रावास अब पूरी तरीके से खिलाड़ियों के लिए तैयार किया जा रहा है और मुख्यमंत्री तथा युवा कल्याण मंत्री के निर्देशों को पूरी तरह से ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है जिससे छत्तीसगढ़ में खेलकूद गतिविधियां तेजी से संचालित किया जा सके।