24 HNBC News
24hnbc छत्तीसगढ़ पीएससी को फिर लगा कोर्ट में झटका
Monday, 02 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

बिलासपुर :- राज्य पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा 20-20 पर हाईकोर्ट ने छात्रों को राहत देने वाला बड़ा फैसला  सुनाया कोर्ट ने कहा कि प्रश्न क्रमांक 2,76 और 99 को  दोबारा जांच कर मेरिट लिस्ट बनाई जाए कोर्ट ने यह भी कहा कि मेरिट लिस्ट जारी होने के 3 महीने के अंदर मुख्य परीक्षा आयोजित होगी उल्लेखनीय है कि पूर्व में हाईकोर्ट ने मुख्य परीक्षा 20-20 जो 18 अक्टूबर को होने वाली थी उस पर रोक लगा दी थी हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्पष्ट है कि मुख्य परीक्षा अब 2021 में ही होगी छत्तीसगढ़ में राज्य गठन के बाद से पब्लिक सर्विस कमीशन की एक भी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा ऐसी  नहीं हुई जिसे कोर्ट मैं चुनौती नहीं दी गई हो  सबसे बड़ा मामला तो तब हुआ था जब छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने राज्य पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास करके कई साल से नौकरी कर रहे अधिकारियों के परीक्षा निर्णय को सामान्य कर दिया था और दर्जनों की संख्या पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उच्चतम न्यायालय पहुंचकर अति महंगे अधिवक्ता को हायर कर स्थगन प्राप्त किया था जो आज तक जारी है इसी का परिणाम है कि इस अधिकारियों में से आज तक किसी को भी आईएएस  अवॉर्ड नहीं हो सका..