24 HNBC News
24hnbc न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा में हैं जयरामनगर के नागरिक उत्सुकता के साथ रोष भी
Thursday, 16 Sep 2021 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर/मस्तूरी । जयरामनगर ग्राम पंचायत मस्तूरी ब्लॉक मस्तूरी ब्लॉक का महत्वपूर्ण ग्राम पंचायत है । यहां के नागरिक पिछले कुछ दिनों से पंचायत गतिविधियों को लेकर खासे जागरूक नजर आ रहे हैं एक ओर वे जानना चाहते हैं कि उनका सरपंच कौन है और दूसरी तरफ उन्हें इस बात की भी जिज्ञासा है कि सरपंच के घर पर 3 सितंबर की रात जो चोरी हुई थी उसमें आखिर पुलिस क्या कार्यवाही करेगी क्योंकि 8 तारीख को बिलासपुर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों ने सरपंच की चोरी की शिकायत को झूठा बता दिया था। जयरामनगर के सरपंच पिछले 3 महीने से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि री काउंटिंग का परिणाम जिसमें लीलाबाई शर्मा को जीता घोषित किया गया था और उसे निर्वाचन प्रमाण पत्र भी दे दिया गया था जिस पर बाद में उच्च न्यायालय का स्थगन आ गया और मामले की सुनवाई दोबारा करने का आदेश दे दिया गया था आखिर दोनों पक्षों के बीच प्रशासन किसे सरपंच घोषित करता है एक तरफ गिरजा अग्रवाल के अधिवक्ता न्यायालय के आदेश को लेकर निश्चिंत हैं वह मान रहे हैं कि बिजली गुल हो जाने मतपत्र गुम जाने जैसे आरोप सिद्ध नहीं हो पाए हैं। अतः गिरजा अग्रवाल का जीतना तय है वहीं दूसरी तरफ री काउंटिंग में जीता हुआ प्रत्याशी यह मान रहा है कि री काउंटिंग का परिणाम माननीय किया जाएगा और उसे ही अंतिम जीत मिलेगी इसी बीच 3 सितंबर को चोरी की घटना ने प्रारंभ में तो नागरिकों के मन में गिरजा अग्रवाल के प्रति सहानुभूति पैदा की, किंतु जैसे ही पुलिस ने चोरी के रिपोर्ट को झूठा बताया आम नागरिकों में सरपंच के प्रति रोष है और वे बतौर जनप्रतिनिधि ऐसे झूठे आदमी को पद पर देखकर रोज मन मसोस कर रह जाते हैं। साथ में अब वे यह भी मानने लगे हैं की 27 लाख के वित्तीय अनियमितता का आरोप कहीं ना कहीं सत्य के नजदीक है।