24hnbc नैतिक आधार पर तुरंत इस्तीफा दे जयरामनगर सरपंच
Friday, 10 Sep 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर/मस्तूरी । हिंदी के विख्यात कहानीकार मुंशी प्रेमचंद्र के आत्मा सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार होती होगी तो आज अवश्य ही अपने लिखे पर पश्चाताप कर रही होगी। "पंच परमेश्वर" शीर्षक की कहानी उन्होंने पंच में परमेश्वर बसता है कहा था। बिलासपुर से मात्र 18 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जयरामनगर के सरपंच के घर पर चोरी हुई सरपंच महिला गिरजा कमल अग्रवाल के पति कमल अग्रवाल ने चोरी की सूचना दर्ज कराई पूरा मामला झूठा निकला क्या ऐसे ही पंच में परमेश्वर का वास माना जाए....? जिले के कई थानों में सूचनात्मक बोर्ड लगा है की झूठी सूचना, झूठी शिकायत दर्ज करने पर आवेदक के खिलाफ धारा 182 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा या नहीं यह तो भविष्य के गर्त में है किंतु इस जनप्रतिनिधि के कृत्य से जयरामनगर क्षेत्र में लगभग 70 से 100 नागरिकों को मस्तूरी पुलिस थाने ने पूछताछ के लिए बुलवाया उन्हें घंटों बिना भोजन पानी के रखा उनकी प्रतिष्ठा का क्या. ...? जिन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था उनमें से कुछ राजमिस्त्री और कुली, लेबर भी हैं। एक तरफ जनता उन्हें संदेह की नजर से देखती है, और वह जयरामनगर के मतदाता भी हैं उन्हें इस समय पर पश्चाताप है जब उन्होंने 3 जनवरी 2019 को गिरजा अग्रवाल को वोट दिया वह कहते हैं कि नहीं चाहिए ऐसा जनप्रतिनिधि जो अपने ही मतदाताओं को चोरी में फसाता हो ऐसी चोरी जो हुई नहीं जयरामनगर क्षेत्र के आम नागरिक अपने ऐसे झूठे सरपंच को अब अपना सरपंच नहीं मानते और चाहते हैं कि ऐसा झूठा सरपंच जो महिला भी है तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें। कुछ पंचों ने भी नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि इस सरपंच के विरुद्ध 25 लाख के गबन का मामला भी एसडीएम कोर्ट में लंबित है पर जाने ऐसी कौन सी घुट्टी पिलाई गई है जिस सरपंच को जेल में होना चाहिए वाह 15 अगस्त का झंडा फहराता है।