24 HNBC News
24hnbc भारत की भाविना के सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम और राहुल गांधी ने दी बधाई
Sunday, 29 Aug 2021 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
टोक्यो - भारत की भाविनाबेन पटेल को तोक्यो पैरालिंपिक की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। मौजूदा पैरालिंपिक खेलों में यह भारत का पहला पदक है। भाविनाबेन ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी लेकिन चीन की दो बार की पूर्व स्वर्ण पदक खिलाड़ी ने एक बार लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की।