24 HNBC News
ऑफर रिवाइज होने से डाउटनट नाराज ई लर्निंग कंपनियों में अरबों का निवेश बाईजू और डाउटनट के विलय की बातचीत टूटी
Saturday, 31 Oct 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

बिलासपुर :- एक तरफ जहां एफएमसीजी के क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है वही ई लर्निंग के स्टार्टर कंपनियों ने करोड़ों की डील नहीं अरबों का फंड जुटाया जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो 2019-20 मे मात्र 81 डील के माध्यम से 1.84 अरब डॉलर जुटाए गए जबकि 2019 में 106 सौदों के माध्यम से मात्र 52 करोड़ जुटाया गया था ई लर्निंग की दो बड़ी कंपनियां बाईजू और डाउटनट का एका होते-होते रह गया. ऐसा बताया जाता है कि बाईजू और डाउटनट के बीच बातचीत का सिलसिला अंतिम दौर में था किंतु बाईजू के द्वारा डाउटनट के मूल्यांकन में चूक हो गई और संशोधित मूल्यांकन पर बातचीत बिगड़ गई बाईजू ने 30 मिलियन का प्रस्ताव रखा था और डाउटनट का मूल्यांकन 30% कम करके आंका था सिकोईया कैपिटल जो कि बाईजू और डाउटनट की कॉमन इन्वेस्टर है. भी दोनों के बीच चल रही बातचीत को लेकर काफी उत्साहित थे असल में मार्च 2020 के बाद से ई लर्निंग के क्षेत्र में तेजी से बदलाव आ रहे हैं डाउटनट तेजी से ग्रो करती कंपनी और इस पर डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है डाउटनट अपनी यूजर्स के संदेहो को चित्र और वीडियो के माध्यम से दूर करता है बाईजू इन दिनों बॉलीवुड के बड़े स्टार से अपना कैंपेनिंग करा रही है और देखते देखते इसके यूजर्स लगातार बढ़ते गए 4 साल में यहां चार करोड़ फ्री यूजर थे मात्र 5 माह में 45 लाख पैड यूजर जुड़े असल में निवेशकों के लिए ई लर्निंग स्टार्टअप कंपनियां बड़ी संभावनाएं लेकर आई है और इसी कारण अपने मार्केट शेयर को टेक ओवर के माध्यम से कैसे बढ़ाया जाए इस दिशा में भी बड़ी कंपनियां लग गई है फिलहाल बाईजू और डाउटनट की विलय की बातचीत बंद है किंतु इसके दोबारा शुरू होने की भी उम्मीद है....