24 HNBC News
24hnbc जिला खाद्य कार्यालय को सीएम बघेल की फोटो से भी है परहेज
Saturday, 31 Oct 2020 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

बिलासपुर :- पीडीएस की जिस नाव में चढ़कर कांग्रेस के नेता सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव की वैतरणी पार की वहीं खाद्य विभाग अपने कार्यालय में ना तो राज्यपाल का फोटो लगाते हैं ना मुख्यमंत्री का जबकि राज्य शासन के कई कार्यालयों के प्रमुख अधिकारी के कार्यालय में छह फोटो लगे हुए हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राज्यपाल, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, संविधान निर्माता और राष्ट्रपिता का फोटो है जबकि जिला खाद्य कार्यालय को सीएम की फोटो से ही परहेज है उनका बस चले तो वह सीएम के स्थान पर पूर्व सीएम का फोटो लगा दे...