24 HNBC News
24hnbc कागज पर बंद खदान से रोज निकल रहे रेत के सैकड़ों ट्रक
Saturday, 31 Oct 2020 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

बिलासपुर :- जिला खनिज कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 10 से 12 रेत घाट पर खनन चल रहा है शेष सभी घाटों पर अभी पानी भरा है इसलिए काम बंद है दूसरी ओर तुर्काडीह रेत खदान जिसे पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त नहीं है मैं रोज सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली पोकलैंड और डंपर रेत खुदाई पर लगे रहते हैं तुर्काडीह रेत घाट के लिए 4 साल से राल्टीपर्ची भी जारी नहीं हो रही है. इसी तरह कोटा तहसील के पंहदा, और कोंचना, बिलासपुर तहसील की अकलतरी रेत घाट की स्वीकृति समाप्त हो चुकी है. असल में रेत का पूरा खेल माफिया के शिकंजे में है और राज्य सरकार ने जिस नीति के तहत रेत खनन को दोबारा निर्धारित किया उस पर मॉनिटरिंग की कमी के कारण हालात फिर से बत्तर हो गए हैं...