24 HNBC News
24hnbc घाटे से निकल रहा यस बैंक, 50 शाखाएं करेगा बंद
Friday, 30 Oct 2020 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

यस बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि बैंक अपनी 50 शाखाओं को युक्तिसंगत बनाने के प्रयास के तहत बंद कर देगा। सितंबर तिमाही में बैंक के परिचालन लाभ में 21 प्रतिशत की गिरावट आई थी। प्रशांत कुमार ने कहा कि बड़े चूककर्ता अदालतों की शरण में जा रहे हैं जिससे बैंक को ऋण वसूली में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक के इस कदम से वित्त वर्ष 2021 में इसके समग्र नेटवर्क में कमी आएगी क्योंकि ये कोई अन्य नई शाखा नहीं खोलने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यस बैंक के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी राणा कपूर के कार्यकाल में कामकाज के संचालन में कई खामियां सामने आने के बाद भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों के गठजोड़ ने बैंक में पूंजी डॉलकर इसे बचाया था।