24 HNBC News
24hnbc दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया टीम में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं, देखें क्या होगी टीम 11
Wednesday, 11 Aug 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
नॉटिंघम में खेले पहले टेस्ट में इंग्लैंड के सभी 20 विकेट भारत के 4 तेज गेंदबाजों ने मिलकर लिए थे. इसके बावजूद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में 2 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
नॉटिंघम में खेले पहले टेस्ट में तो मेजबान इंग्लैंड हार से बाल-बाल बच गया. भारत की जीत निश्चित थी पर बारिश के चलते वो मुकाबला ड्रॉ हो गया था. ऐसे में अब टीम इंडिया की कोशिश लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में जीत की डफली बजाने की होगी. पहले टेस्ट में इंग्लैंड के सभी 20 विकेट भारत के 4 तेज गेंदबाजों ने मिलकर लिए थे. अब सवाल है कि क्या भारत उसी प्लेइंग इलेवन के साथ दूसरे टेस्ट में भी उतरेगा या उसमें कोई बदलाव देखने को मिलेगा? अगर इंजरी न होती तो जवाब शायद हां होता. लेकिन शार्दुल ठाकुर की फिटनेस टीम की फांस बनी हुई है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के पूरे आसार बन रहे हैं.
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में एक नहीं बल्कि दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पहला शार्दुल ठाकुर के तौर पर और दूसरा मोहम्मद सिराज के तौर पर. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज फिलहाल बराबरी पर है. क्योंकि, दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया था. दूसरे टेस्ट में इन दोनों ही टीमों के पास बढ़त बनाने का मौका होगा.
शार्दुल और सिराज की जगह अश्विन और इशांत!
शार्दुल ठाकुर को हैमस्ट्रिंग इंजरी है, और वो अपनी चोट से कितना उबर सके हैं, फिलहाल कुछ साफ नहीं. अगर शार्दुल टीम से बाहर होते हैं तो उनकी जगह पर अश्विन की टीम में जगह बन सकती है. इसके अलावा अगर अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होते हैं तो उन्हें टीम में मोहम्मद सिराज की जगह दी जा सकती है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इशांत ने 2014 में लॉर्ड्स के मैदान पर ही अपने दम पर भारत की जीत का पताका लहराकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.
अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ भी उतर सकता है भारत!
इन दो विकल्पों के अलावा टीम के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज को भी खिलाने का विकल्प खुला हो सकता है. टीम मैनेजमेंट मयंक या हनुमा विहारी में से किसी एक के साथ भी जा सकती है. अगर मयंक को मौका मिलता है तो केएल राहुल मध्यक्रम में खेलते दिखेंगे. वहीं अगर हनुमा विहारी टीम में आते हैं तो केएल राहुल, रोहित के साथ ओपन ही करते दिख सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत का संभावित प्लेइंग XI:
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा