24 HNBC News
24hnbc विनायक ग्रुप को करोड़ों का लोन देने वाला बैंक अब कर रहा संपत्ति की नीलामी
Sunday, 08 Aug 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर। एक समय बिलासपुर के स्थानीय अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन विनायक ग्रुप के नाम से छप रहे थे इस कथित कंपनी के पार्टनर राजेश सेठ, रजनी सेठ की बैंकों के साथ संदिग्ध कारगुजारी की पोल तब भी खोली गई थी किंतु उस समय लोन देने वाले बैंको के प्रबंधन ने सब कुछ नियम अनुसार होने का ना केवल दावा किया बल्कि यह भी कहा कि हमारा प्रकरण तो वसूली प्राधिकरण में चला गया है और अब ऐसा दावा करने वाले बैंक ही स्थानीय अखबार में तनावग्रस्त अस्ति प्रबंधन की ई नीलामी का विज्ञापन छाप रहे हैं ।
पहले 3 नाम इसी विनायक ग्रुप के हैं तीनों में बकाया राशि 90-90 लाख रुपए है बैंक का करोड़ों रुपए खाकर पहले विनायक ग्रुप का पार्टनर फरार हुआ और बाद में 420 सी के के कई f.i.r. में जेल चला गया। आरोपी रजनी सेठ अभी भी फरार बताई जाती है सवाल यह उठता है कि पटवारी हल्का नंबर 30 सिरगिट्टी कि बंधक जमीन जो कागजों पर गांवठान बताई जाती है पर नगर पालिक निगम बिलासपुर के महान भवन शाखा ने नक्शा कैसे पास कर दिया इतना ही नहीं आज की नीलामी सूचना में बैंक का विवरण खुद यह स्वीकार कर रहा है कि उक्त जमीन आबादी भूमि है। आबादी भूमि पर 90 लाख रुपए बैंक ने कैसे स्वीकृत कर दिया बिलासपुर में बैंक का प्रबंधन और भूमाफिया सार्वजनिक क्षेत्र के धन को इसी तरह उच्च जोखिम में डालता है और बैंक प्रबंधन में बैठे हुए जिम्मेदार शख्स अपना जेब आवाद करते है।