24 HNBC News
24hnbc दो अफसरों को मिला IPS अवॉर्ड
Friday, 06 Aug 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के दो अफसरों को IPSअवॉर्ड दे दिया गया है. भारत सरकार ने IPS धर्मेंद्र सिंह छवई और IPS यशपाल सिंह को आईपीएस अवॉर्ड दिया है. भारत सरकार ने आदेश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक IPS छवई इससे पहले मध्यप्रदेश के 1996 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी थे, जो पिछले कुछ साल से छत्तीसगढ़ में ही पदस्थ थे. IPS यशपाल सिंह बीएसएफ कैडर के अधिकारी थे. यशपाल 2010 में छत्तीसगढ़ आये थे।