24 HNBC News
24hnbc जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में 5 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव, आनन-फानन में हॉस्टल में रहने वाले 50 छात्रों का कराया गया कोरोना टेस्ट
Friday, 30 Jul 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
जगदलपुर मेडिकल कालेज के 5 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए है … सभी को मेडिकल कालेज में बने कोविड अस्पताल में कराया गया है भर्ती….पहले वर्ष की पढ़ाई कर रहे है छात्र… 1 छात्रा समेत 4 छात्र कोविड पोजिटिब..होस्टल में रहने वाले 50 छात्रों का कराया गया कोरोना टेस्ट.. सभी की रिपोर्ट नेगिटिव.. ।सावधानी की दृष्टि से सभी को हॉस्टल में ही कोरेन्टीन किया गया है ।…इस जानकारी के बाद जहाँ मेकाज प्रबंधन सकते में है तो वही 2 अगस्त से खुलने वाले स्कूलों को लेकर स्कूल प्रबंधन भो सकते में आ गया है..