24 HNBC News
24hnbc कोहली ने यादव को किया मैदान पर स्लेज फैंस ने की आलोचना
Thursday, 29 Oct 2020 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

क्रिकेट में बोलकर या ना बोलकर भी स्लेजिंग आम बात है । लेकिन जब मामला एक ही देश के दो खिलाड़ियों का हो और उसमें देश का सबसे बड़ा खिलाड़ी शामिल हो, तो बवाल होना ही था। बुधवार को अबु धाबी में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के मुकाबले में कुछ ऐसा ही हुआ। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मैच में कुछ ऐसा किया जिसने सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस को भड़का दिया। लोगों ने विराट पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और उनकी आलोचना भी की। दरअसल, मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 165 रनों का जीत का लक्ष्य दिया । जब मुंबई की टीम जवाब देने उतरी तो बैंगलोर ने 72 रन के अंदर मुंबई के तीन विकेट भी गिरा दिए। बैंगलोर को लगने लगा कि यहां से मैच अपनी मुट्ठी में किया जा सकता है लेकिन जीत और उनके बीच एक खिलाड़ी खड़ा हो गया। स्लेज के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। जब वो 40 रन बनाकर खेल रहे थे, उस समय विराट कोहली गेंद को चमकाते हुए सीधे सूर्यकुमार यादव की ओर बढ़ने लगे और करीब आकर उनको गुस्से में घूरने लगे। वीडियो में ये तो नहीं दिखा कि विराट ने कुछ बोला भी, लेकिन सूर्यकुमार यादव जिस अंदाज में विराट की ओर देख रहे थे, उससे ये साफ था कि शायद विराट ने गलत तरह से घूरने के अलावा कुछ कहा भी था। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने कुछ नहीं कहा और वहां से आगे बढ़ गए।