24 HNBC News
24hnbc वर्ल्ड कप टी-20 के लिए जहीर ने चुने यह नाम
Thursday, 29 Jul 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
जहीर खान ने आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम चुनी है । जहीर खान ने मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणल पांड्या और चाइनामैन कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया है । इसके अलावा जहीर खान ने शिखर धवन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर व शार्दुल ठाकुर को भी अपनी टीम से बाहर रखा । बता दें कि, जहीर खान ने इशान किशन और दीपक चाहर को प्राथमिकता दी है । मीडिया से मुखातिब होते हुए जहीर खान ने कहा, 'मैं केएल राहुल और रोहित शर्मा से ओपनिंग कराउंगा ।
इसके आगे जहीर खान ने कहा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इनके बाद आएंगे । मुझे पता है कि विराट बयान दे चुके हैं कि वो पारी की शुरूआत करना चाहते हैं, लेकिन मैं तब भी कहूंगा कि विराट तभी ओपनिंग करें जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए उपलब्‍ध नहीं हो ।इसके आगे जहीर खान ने कहा, 'मैं युजवेंद्र चहल को प्रमुख लेग स्पिनर रखूंगा और राहुल चाहर को उनके साथ मौका दूंगा । वरुण चक्रवर्ती/वॉशिंगटन सुंदर ऐसे स्पिनर्स हैं, जो नई गेंद के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं । बता दें कि, जहीर खान ने सूर्यकुमार यादव का समर्थन किया कि टूर्नामेंट के दौरान वह किसी भी भूमिका को निभा सकते हैं । जहीर खान ने कहा टी नटराजन का चयन उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है । ​
15 सदस्‍यीय भारतीय टीम -
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्‍तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, राहुल चाहर, टी नटराजन/भुवनेश्‍वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर/वरुण चक्रवर्ती।