24 HNBC News
24hnbc पीएनबी के ओटीएस स्कीम कितनी है फायदे मंद
Wednesday, 28 Jul 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
पंजाब नेशनल बैंक उन लोगों के लिए एक सेटलमेंट स्कीम लेकर आया है, जिन्होंने PNB से लोन तो लिया, लेकिन अब उसे चुका पाने में असमर्थ हैं. ऐसे लोगों के लिए बैंक लोन चुकाने का एक मौका दे रहा है. इस स्कीम का फायदा उन लोगों को होगा जिन्हें व्यापार में घाटा होने या फिर किसी और वजह से लोन को चुकाने में परेशानी आ रही है.
 
PNB की OTS स्कीम 
 
PNB ने 5 करोड़ रुपये तक के NPA अकाउंट्स के लिए स्पेशल OTS (One Time Settlement Scheme) स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम को समझाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है.देखते हैं कि PNB की ये OTS स्कीम क्या है और कैसे इसका फायदा होगा.
 
ये स्कीम 31 मार्च, 2021 तक के NPA खातों को कवर करता है, जिनकी बकाया लोन राशि 5 करोड़ रुपये तक की है. 10 लाख रुपये तक के कृषि खाते भी इस योजना में शामिल किए गए हैं. इस योजना में रिकॉर्डेड ब्याज की छूट के साथ बकाया राशि में भी भारी छूट दी जा रही है. साथ ही लोन चुकाने की आसान किस्तों की सुविधा भी दी जा रही है.
 
सब-स्डैंडर्ड अकाउंट्स का सेटलमेंट
7.5 लाख रुपये तक के योग्य सब-स्टैंडर्ड एजुकेशन लोन अकाउंट्स का सेटलमेंट बकाया राशि के 70 परसेंट तक किया जा सकता है. दूसरे सब-स्टैंडर्ड अकाउंट्स 85 परसेंट तक सेटल किए जा सकते हैं.PNB New Loan Scheme: पंजाब नेशनल बैंक उन लोगों के लिए एक सेटलमेंट स्कीम लेकर आया है, जिन्होंने PNB से लोन तो लिया, लेकिन अब उसे चुका पाने में असमर्थ हैं. ऐसे लोगों के लिए बैंक लोन चुकाने का एक मौका दे रहा है. इस स्कीम का फायदा उन लोगों को होगा जिन्हें व्यापार में घाटा होने या फिर किसी और वजह से लोन को चुकाने में परेशानी आ रही है.
 
PNB की OTS स्कीम 
PNB ने 5 करोड़ रुपये तक के NPA अकाउंट्स के लिए स्पेशल OTS (One Time Settlement Scheme) स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम को समझाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. तो चलिए देखते हैं कि PNB की ये OTS स्कीम क्या है और कैसे इसका फायदा होगा.