24 HNBC News
24hnbc भुवनेश्वर नहीं मैन ऑफ द मैच के असली हकदार थे सूर्य कुमार......जहीर खान
Sunday, 25 Jul 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
नई दिल्ली: भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 38 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 18.3 ओवर में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
भुवनेश्वर को चुना गया 'मैन ऑफ द मैच'
भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में 3.3 ओवर में 22 रन देकर विकेट 4 झटके. भुवनेश्वर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज अविष्‍का फर्नोंडो को भुवनेश्‍वर कुमार ने ही चलती किया था.
भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 126 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 38 रनों से मैच जीत लिया.
जहीर खान ने उठाए सवाल
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भुवनेश्वर कुमार को 'मैन ऑफ द मैच' मिलने पर सवाल उठाए हैं. जहीर खान ने माना कि 'मैन ऑफ द मैच' के असली दावेदार सूर्यकुमार यादव ही थे. क्रिकबज पर बातचीत के दौरान हर्षा भोगले ने जहीर खान से पूछा कि किसे मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था, जिसके जवाब में जहीर खान ने सूर्यकुमार यादव का नाम लिया.
जहीर खान ने इस खिलाड़ी को बताया दावेदार
हर्षा और जहीर ने बताया कि पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं थी, ऐसे में शॉट्स खेलना आसान नहीं था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारी खेली और मैच का इकलौता पचासा लगाया, श्रीलंका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज पचासा नहीं जड़ सका. भारत की ओर से दूसरे बेस्ट स्कोरर कप्तान शिखर धवन रहे, जिन्होंने 46 रनों की पारी खेली. बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव की पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 165 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. सूर्यकुमार ने धवन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े.