24 HNBC News
एसीबी की बड़ी कार्यवाही माध्यमिक शिक्षा मंडल के संयुक्त संचालक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
Thursday, 22 Jul 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार-
रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल के संयुक्त संचालक निर्मल अग्रवाल को ACB की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ACB की टीम ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के संयुक्त संचालक निर्मल अग्रवाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बता दें कि एसीबी टीम ने निर्मल अग्रवाल के दफ्तर में ट्रेप लगाया था। ACB की टीम निर्मल अग्रवाल को अपने साथ लेकर रवाना हुई है। इससे पहले बिलाईगढ़ में बीईओ ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते पकड़ा गया है। बलौदाबाजार ACB ने बीईओ ऑफिस के बाबू रामनाथ बंजारे को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। BEO ऑफिस के बंद कमरे में रिश्वतखोर बाबू पर कार्रवाई जारी है। प्रार्थी के पिता से पेंशन राशि चालू कराने को लेकर बाबू रामनाथ बंजारे ने रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी। जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने जाल बिछाया था। बीईओ ऑफिस के बाबू रामनाथ बंजारे के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।