24 HNBC News
24hnbc दैनिक भास्कर ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
Wednesday, 21 Jul 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
लोकप्रिय समाचार पत्रों में एक दैनिक भास्कर के मालिक के यहां आयकर विभाग के छापों की खबरें आ रही है। बताए अनुसार भोपाल में घर एवं संस्थान पर छापा मार कार्यवाही की गई इसके अलावा देश के कई इलाकों में भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है अभी जानकारी अनुसार दैनिक भास्कर के भोपाल, अहमदाबाद, नोएडा जयपुर के कार्यालयों पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि आयकर विभाग की है एक बड़ी रेड है। 
जानकारी यह भी मिल रही है कि भोपाल में गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर के कार्यालय में छापा मारा गया आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की छापामारी के तहत टीम प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित कई स्थानों पर मौजूद है इस छापामारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ है । भोपाल के साथ- साथ इंदौर और जयपुर सहित देश के कई दफ्तरों में छापे मारे जाने की कार्यवाही हो रही है। बताया जा रहा है कि पूरा सर्च ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई टीम के द्वारा संचालित हो रहा है इस बीच अखबार की डिजिटल टीम को घर से काम करने के लिए कहा गया है। फिलहाल मामले की और जानकारी का इंतजार है।