24hnbc पेगासस की रेंज में छत्तीसगढ़ के एक्टिविस्ट भी थे शामिल
Tuesday, 20 Jul 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर। (24 HNBC)
केंद्र सरकार की नाक में दम करने वाले फोन जासूसी पेगासस स्कैंडल का छत्तीसगढ़ से गहरा संबंध है । भले ही छत्तीसगढ़ से प्रकाशित होने वाले कई अखबारों में इसे बड़ा स्थान नहीं मिला है । एलगार परिसर मे भेजे कुछ मानव अधिकार कार्यकर्ता भीमा कोरेगांव प्रकरण में लंबे समय से जेल में हैं उनमें से भी 2 नामों को सर्विलांस पर रखे जाने की पुख्ता जानकारी है जिसमें से एक नंबर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में वकालत करने वाली महिला एडवोकेट का है इसी महिला एडवोकेट पर एनआईए ने चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। आश्चर्य की बात है जो महिला चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री जैसे सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति की हत्या का शाजिस रच रही हो उसके मोबाइल को इतने हाईटेक तरीके से हैक करने का क्या लाभ हो सकता है। इन दो नामों के अतिरिक्त बस्तर क्षेत्र में मानव अधिकार आरटीआई एक्टिविस्ट और एक शोधार्थी के फोन को भी हैक करने का काम हुआ इस तरह छत्तीसगढ़ के साधारण नागरिक भी जासूसी के शिकार हो रहे हैं वैसे छत्तीसगढ़ में फोन पर सरकारी नौकरों पर होने से नजर रखने की फेरी हस्त लंबी है पर जिस सॉफ्टवेयर से 2018-19 में नजर रखी गई ऐसा सॉफ्टवेयर इसके पहले कभी उपयोग नहीं हुआ।