24hnbc रेलवे के अर्बन बैंक में फिर चालू है तबादला उद्योग
Friday, 02 Jul 2021 00:00 am
24 HNBC News
24 HNBC ( बिलासपुर )
समाचार :-
बिलासपुर। रेलवे का अर्बन बैंक इन दिनों सोसाइटी के पदाधिकारियों के लिए तबादला उद्योग में बदल जाने की खबर है । असल में पूरा मामला अर्बन बैंक के नए चुनाव न हो पाने को लेकर चल रहा है रेलवे क्षेत्र में अर्बन बैंक नाम की एक सोसायटी संचालित है इस सोसाइटी के बैनर तले रेलवे कर्मचारियों के द्वारा साख समिति चलाई जाती है काफी वर्षों से इस बैंक पर श्रमिक यूनियन का कब्जा बरकरार है। चुनाव होने थे किंतु उच्च न्यायालय में मामला चले जाने के कारण चुनाव स्थगित हो गया बाद में न्यायालय ने संचालन समिति को केवल रूटीन का काम करने का आदेश दिया किंतु संचालन समिति ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना की और मनमाने निर्णय लिए यहां तक की सेवा निर्मित होने वाले बैंक मैनेजर को एक से अधिक बार एक्सटेंशन भी दिया और बदले में मैनेजर से पदोन्नति आदेश जारी कराया। वर्तमान में रायपुर में बैठने वाला अध्यक्ष रेलवे के आगरा, रांची, संबलपुर, भुवनेश्वर, वाल्टेयर, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर, कोलकाता, खड़कपुर जैसे स्थानों में संचालित बैंक की शाखाओं में कर्मचारियों का तबादला करके बड़ी मात्रा में धन की उगाही कर रहा है। तबादला नीति से प्रताड़ित कर्मचारी ही इन तथ्यों को बताते हैं।