24hnbc गंगाराम बुरे फंसे जमीन दलाल के चक्कर में
Thursday, 17 Jun 2021 00:00 am
24 HNBC News
24 HNBC (बिलासपुर )
बिलासपुर। गंगाराम पिता समारू चकरभाटा थाना अंतर्गत ग्राम डडहा का निवासी है। गंगाराम की कुछ जमीन पटवारी हल्का नंबर 01, खसरा 38/1 में है। वर्ष 2015 में पैसे की जरूरत होने के कारण गंगाराम अपनी जमीन का सौदा समीर खान उर्फ़ शौकत खान से किया उसे कुछ पैसा अग्रिम मिला खरीदने वाले ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही रजिस्ट्री करा लेगा तब गंगाराम को यह पता ही नहीं था कि जमीन खरीदी बिक्री में कई साल लग जाएंगे और पूरी जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं होगी। बिना रजिस्ट्री करे भी ऋण पर्ची भी फस जाएगी कई बार की टालम टोल के बाद गंगाराम की कुल जमीन में से मात्र 27 डिसमिल जमीन का रजिस्ट्री हुआ वह भी किसी तीसरे आदमी के नाम, रजिस्ट्री के बाद से आज तक गंगाराम को ऋण पर्ची वापस नहीं मिलती है जमीन 14 डिसमिल की रजिस्ट्री भी नहीं हो रही है परेशान होकर गंगाराम ने आजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई उसने स्पष्ट कहा कि क्रेता जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराता डराता धमकाते है और जातिगत गालियां भी देता है। एक शिकायत थाने ने फरवरी 2021 में ले ली किंतु जब गंगाराम दोबारा जातिगत शिकायत लेकर गया तो थाने में आवेदन लेने से इनकार कर दिया विवेचना कर रहे आरक्षक ने स्वयं बताया कि उन्होंने जमीन दलाल से बात की थी पुलिस के अनुसार यह मामला जातिगत नहीं है
किंतु पीड़ित गंगाराम सतनामी बताता है कि जब कभी भी वह अपनी ऋण पर्ची वापस मांगने समीर खान के घर जाता है तो समीर खान उसके साथ गाली गलौज करता है उसे जातिगत रूप से अपमानित करता है और यह भी कहता है कि हम भूमाफिया हैं साले जहां शिकायत करना है करो शिकायत बाद में होगी हमारे पास सूचना पहले आ जाएगी गंगाराम का कहना है कि जांच अधिकारी और पीड़ा देने वाले एक ही वर्ग के हैं।