24 HNBC News
24hnbc 20 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने जनपद पंचायत सीईओ को रंगे हाथ पकड़ा
Thursday, 10 Jun 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24 HNBC  ( बलोदा बाजार ) 

बलौदाबाजार। जिले के बिलाईगढ़ में जनपद पंचायत के सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ को आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने सीईओ 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत पर हुई है। जानकारी मिली है कि बिलाईगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगहन के सचिव राजेन्द्र कुमार यदु ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की थी, कि ग्राम पंचायत भवन के बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए स्वीकृत की गई राशि के आहरण के एवज में जनपद पंचायत के सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ के द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। इसी शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने सुनियोजित तरीके से आज कार्रवाई की, जिसमें सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ के 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।