24hnbc 16 जून से नहीं खुलेंगे स्कूल.......रविंद्र चौबे
Monday, 07 Jun 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24 HNBC . रायपुर
रायपुर । कल प्रदेश में स्कूलों को 16 जून से खोले जाने को लेकर मचे घमासान के बीच मंत्री रविंद्र चौबे ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। मंत्री चौबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि प्रदेश में स्कूलों को तभी खोला जाएगा, जब संक्रमण दर लगभग समाप्त हो जाए।
बच्चों में संक्रमण फैलने की किसी भी स्थिति में स्कूल नहीं खोले जाएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मीडिया से बात करते हुए स्कूल खुलने के संकेत दिए हैं। मंत्री ने अपने बयान में कहा कि 16 जून के बाद स्कूल खोलने पर विचार कर सकते हैं। नया शिक्षण सत्र 16 जून से शरू हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार की कोशिश रहेगी कि स्कूल खोला जाए। फिलहाल कोरोना संक्रमण पर भी ध्यान दिया जाएगा। अगर आगे भी संक्रमण के मामले कम रहे तो इस स्थिति में स्कूल खोले जाएंगे। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए फिलहाल बड़ी कक्षाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।