24 HNBC News
24hnbc रास्ता रोककर गाली गलौज करना पड़ा महंगा, दो आरोपी गए जेल
Wednesday, 02 Jun 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24 HNBC  . बिलासपुर
 
बिलासपुर । बिलासपुर जिला के अंतर्गत थाना कोटा मे आज का मामले का संक्षिप्त विवरण दिनांक 28 मार्च 2021 को सुबह करीब 8:30 बजे आरोपी चीकू kewat उर्फ संजय एवं रमेश यादव ने प्रार्थी रितु कौशिक का रास्ता रोका काम करने की बात के विवाद को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गाली दिया गाली देने से मना करने पर आरोपी रमेश ने प्रार्थी को पकड़ा और आरोपी चीकू उर्फ संजय ने प्रार्थी को डंडा एवं चाकू से हत्या करने की नियत से हमला किया जिससे प्रार्थी को पीठ में बाएं ओर चाकू लगा। मामले की विवेचना के दौरान आरोपीगणों को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार कर घटना के दौरान प्रयुक्त लकड़ी का डंडा एवं चाकू को गवाह के समक्ष जप्त कर आरोपियों पर  धारा  341, 294, 506, 324, 307, 34  लगा और आज दिनाक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।