24hnbc अध्ययनरत छात्रों को नहीं लगा टीका तो 2021 का शिक्षा सत्र भी होगा खराब
Sunday, 30 May 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24 HNBC. बिलासपुर
बिलासपुर। अटल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मंगलवार 1 जून से शुरू हो रही हैं स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा सहित सभी परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही हैं। उत्तर पुस्तिका घर से लिख कर जमा करनी है यहां तक की विश्वविद्यालय ने उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था भी छात्रों पर ही छोड़ दिया उत्तर पुस्तिका का प्रथम पेज ही डाउनलोड होगा। अब प्रश्न यह है कि आखिर ऐसी शिक्षा पद्धति कितने वर्ष चलेगी, कोरोना काल में 2019 का शिक्षा सत्र ले देकर निपटा उसके बाद से परीक्षाएं इसी तरह ही हो रही है। सीधी सी बात है 18 प्लस का वैक्सीनेशन तेजी से प्राथमिकता के आधार पर लगाना होगा। कॉलेज में प्रवेश लेने वालों का समय भी आ रहा है। ऐसे में 18 प्लस की वैक्सीनेशन अति आवश्यक है । बिलासपुर में नियमित शिक्षा के लिए दो बड़े विश्वविद्यालय हैं पहला अटल विश्वविद्यालय और दूसरा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, अटल राज्य सरकार के अधीन आता है अतः इसकी कुलाधिपति राजपाल महोदय हैं। अटल विश्वविद्यालय के अंतर्गत 4 जिले के कॉलेज शामिल हैं। यदि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का टीकाकरण विशेष कार्य योजना के साथ नहीं हुआ तो अगला शिक्षा सत्र भी खराब होगा।