24 HNBC News
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता जेठू साहू के फिल्मीस्तान का मामला ढलाई के दौरान मंगल भवन की गिरी छत श्रमविभाग ने जारी किया नोटिस
Saturday, 29 May 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24 HNBC. बिलासपुर
 
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता जेठू साहू के फिल्मीस्तान क्षेत्र में बन रहे मंगल भवन की छत ढलाई के दौरान गिर गई उक्त प्रकरण में श्रम विभाग ने जांच प्रारंभ की है और प्रथम दृष्टया कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंडों के पालन न करने के साथ कार्यस्ल पर लापरवाही का मामला बनता है। विभाग ने दोनों पेटी कांट्रेक्टर को नोटिस जारी किए हैं और उनसे पंजीयन प्रमाण पत्र पेश करने कहा है पूरा मामला इस प्रकार है बिलासपुर से कोनी मार्ग पर रामतला गांव स्थित जेठू साहू का फिल्मीस्तान बसा हुआ है। बताया जाता है कि यहां पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग हुआ करती है, साथ ही यहां पर एक मंगल भवन भी निर्माणाधीन है यह भवन टुकड़ों में बन रहा है बताया जाता है कि इस भवन के इंजीनियर, एलके सोनी नाम के इंजीनियर है। शुक्रवार को मंगल भवन की 25 * 50* की ढलाई चल रही थी मंगल भवन ट्विन प्लाजा के स्टाइल में बन रहा है दोनों ओर के छतों के बीच लगभग 25 फीट का ओपन स्पेस है और इस पर ढलाई के लिए क्रॉस बिंब की मदद ली गई है । सेंटरिंग का पूरा वेट लकड़ी की बिल्लियों पर ही था।छत ढलाई पर दो लिफ्ट मशीन लगा होना बताया जाता है कार्यस्थल पर लगभग 40 मजदूर जिसमें पुरुष एवं महिला शामिल थे होना बताया जाता है। 2:00 बजे के आसपास अचानक लेंटर हिलने लगा और फिर पूरी छत ढ़ह गई । घायल मजदूरों को सिम्स में भर्ती कराया गया था और कुछ को निजी अस्पताल में भी भेजा गया था। 
बिलासपुर शहर में निजी निर्माणाधीन भवनों में यह अजब खेल है की भवन निर्माता भवन का ठेका किसी को दे देता है और ठेकेदार निर्माण कार्य को अलग-अलग ठेकेदारों को आवंटित कर देता है ऐसा ही यहां भी हुआ घटनास्थल पर बातचीत करने से पता चला कि जेठू साहू ने गणेश कश्यप को ठेका दे दिया था और गणेश कश्यप ने छत ढलाई का काम अशोक नगर के किसी महाराज को दे दिया था। जेठू साहू से जब इस संदर्भ में चर्चा की गई तो उन्होंने मंगल भवन को यह कहते हुए हल्के में लिया की भैया वह तो निशुल्क और समाज सेवा का काम है उस क्षेत्र में ज्यादा पूछताछ करना और खबर लगाना ठीक नहीं है। जब हमने उनसे गणेश कश्यप ठेकेदार का मोबाइल नंबर मांगा तब भी उन्होंने बात को क्यों लंबा खींचते हैं कह कर हंस कर फोन काट दिया दुबारा लगाने पर मोबाइल अटेंड नहीं किया। श्रम विभाग के अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल पर श्रम निरीक्षक को भेजा गया है घायल मजदूरों का बयान लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। कुल मिलाकर यह लगता है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता होने और स्वयं को समाजसेवी बताकर जेठू साहू मंगल भवन के छत गिर जाने की बात को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहते हैं।