24 HNBC News
24hnbc तेल के बढ़ते दामों से केंद्र भी है चिंतित, 24 को बैठक
Friday, 21 May 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24 HNBC. बिलासपुर

बिलासपुर। थोक मूल्य सूचकांक 11 महीने के उच्चतम शिखर पर है। 1 साल पूर्व सोयाबीन तेल 80 रुपए लीटर था। आज 180-190 रुपए लीटर है। तेल के बढ़ते हुए दाम ने दाल को भी इतराने की अदा सिखा दी है। दोनों मिलकर उपभोक्ता की जेब फाड़ने पर उतारू हैं इस स्थिति से अब कहीं जाकर केंद्र सरकार की आंख खुली है 24 तारीख को कृषि मंत्रालय के सचिव ने राज्य कृषि मंत्रालयों के सचिव की बैठक बुलाई है, इस बैठक में वह राज्य शामिल होंगे जहां पर तिलहन की पैदावार प्रमुखता से होती हैं । ऐसा माना जा रहा है कि तेल के दामों में लगातार हो रहा इजाफा अब सरकार के लिए भी संकट का कारण बन रहा है हर क्षेत्र में सब्सिडी नहीं दी जा सकती नियमों में कुछ इस तरह परिवर्तन कर दिया गया है कि जमाखोरी पर शासन कुछ कर नहीं सकता ऐसे में उपभोक्ताओं की नाराजगी तो उन्हीं पर उतर नहीं है जिन्होंने आवश्यक वस्तु सेवा अधिनियम समाप्त किया है। तेल का दाम लॉकडाउन में ही प्रति लीटर 30 रुपए तक बढ़ गया अब तो हालत यह है कि तेल के पैकेट एमआरपी से 10 -15 रुपए ऊपर बेचे जा रहे हैं और जनप्रतिनिधि इस महंगाई पर चुप हैं।