24 HNBC News
24hnbc डीएसपी आदित्य हीराधर अब हमारे बीच नहीं रहें।
Monday, 10 May 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24 HNBC. बिलासपुर

 

बिलासपुर/ कोरोना के आतंक ने देश के साथ ही प्रदेश में कोहराम मचा रखा है जिसके चलते संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ ही मौत के आंकड़े भयावह होते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद लोगों की सांसे टूट रही है। इसी बीच दुखद खबर सामने आई है जिंसमे रायपुर सीआईडी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी आदित्य हिराधर की बिलासपुर के अस्पताल सिम्स में आज सुबह निधन हो गया बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका इलाज 20 दिन से घर पर ही चल रहा था। मगर बाद में तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।