24 HNBC News
24hnbc प्रदेश में वैक्सीन को 4 कैटेगरी में बांटा गया, फ्रंटलाइन वर्करों को दिखाना होगा दस्तावेज जानिए....?
Sunday, 09 May 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24 HNBC. बिलासपुर

छत्तीसगढ़। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 18+ लोगों का टीकाकरण अभियान जारी है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक कमेटी गठित की गई थी. समिति की अनुशंसा पर विचार कर राज्य सरकार ने 4 श्रेणियों में वैक्सीनेशन को बांट दिया है. बीपीएल, एपीएल और अंत्योदय कार्डधारियों को अलग-अलग कैटिगिरी में रखा है. स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है । 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्रंट लाईन वर्कर की पहचान के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शी सिद्धांत जारी किया जाएगा। यदि फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी का कोई व्यक्ति एपीएल का छोड़कर अन्य कोई राशनकार्ड लाता है तो उसे भी उस राशनकार्ड की श्रेणी में माना जाएगा और यदि राशनकार्ड लेकर नही आता है तो उसे फ्रंट लाईन वर्कर की श्रेणी में माना जाएगा। जेल में रहने वाले बंदियों को भी टीकाकरण में वही प्राथमिकता दी जाए जो फ्रंटलाइन वर्कर को दी जाएगी क्योकि वो अपनी सुरक्षा नही कर सकते। इसी प्रकार वकीलों और पत्रकारों तथा उनके इमिडियेट परिजनों को भी फ्रंटलाईन वर्कर के समान ही टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।