24 HNBC News
कोरोना का कहर बढ़ते संक्रमण के कारण रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 6 गाड़ियां रद्द
Wednesday, 05 May 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24 HNBC. रायपुर

 

रायपुर । पीआर/आर/34:- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां यात्रियों की कमी कोविड-19 के कारण रद्द रहेगी:-
(1) गाड़ी संख्या 09239 हापा बिलासपुर 8 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी,
(2) गाड़ी संख्या 09240 बिलासपुर हापा 10 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी,
(3)गाड़ी संख्या 02441 बिलासपुर नई दिल्ली राजधानी स्पेशल 13 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी,
(4) गाड़ी संख्या 02442 नई दिल्ली बिलासपुर राजधानी स्पेशल 11 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी,
(5) गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल 08,09 15, 16 मई 2021 को रद्द रहेगी,
(6) गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम 08, 09 15, 16 मई 2021 को रद्द रहेगी।