24 HNBC News
24hnbc 5 लाख कैपिटल वाली के पान सुगंध और सलमान का विज्ञापन
Tuesday, 04 May 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24 HNBC. बिलासपुर

बिलासपुर। ये राजश्री खाने वालों को भी अंदाज नहीं होगा की जिस गुटखे को वे बड़े श्रद्धा भाव से मुंह में डालते हैं उसका उत्पादन बिलासपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी के सेक्टर ए के प्लॉट नंबर 70 से 76 के बीच होता है। वर्ष 2006 में कंपनी रजिस्टर एक्ट के तहत बनने वाली के पान सुगंध लिमिटेड की कैपिटल पूंजी साइट पर दर्शाए अनुसार 5 लाख की है। यह साइट यह भी बताती है कि के पान सुगंध लिमिटेड दो कंपनियां हैं। एक सिरगिट्टी में तो दूसरे थाणे महाराष्ट्र में 2011-12 में इस कंपनी का टर्नओवर 10 करोड़ से अधिक का रहा। और अभी 2021 में राज्यश्री गुटखे का विज्ञापन देश के बड़े फिल्म स्टार टाइगर सलमान खान के द्वारा किया जा रहा है। आश्चर्य लगता है जिस कंपनी का कैपिटल 5 लाख 2010-11 में ओवर 10 करोड़ वह 5,10 रुपए छाप राजश्री गुटखे के विज्ञापन के लिए सलमान खान को कैसे अनुबंधित करती है । विज्ञापन जगत के सूत्रों के अनुसार सलमान खान ने 2020 में किसी भी विज्ञापन का असाइनमेंट 7 से 9 करोड़ के नीचे हस्ताक्षरित नहीं किया ऐसे में राजश्री को सलमान खान कितने का पड़ा होगा यह अंदाज लगाया जा सकता है।
सलमान खान सिरगिट्टी के राजश्री बेचे या थाणे के राजश्री खाने वाला तो जब कभी भी राजश्री मुंह में डालता है तो वह स्वयं को सलमान खान ही समझता है। उसे इस बात पर कोई सरोकार नहीं जिस समान को वह खा रहा है उसकी प्रति किलो कीमत उसके जेब पर 40 से 45 हजार रुपए प्रति किलो पड़ती है और इसे खाकर उसके शरीर का कोई लाभ नहीं होता उल्टा तंबाकू से होने वाले नुकसानओं की एक लंबी सूची वह जाने अनजाने अपने गले डाल देता है।