24 HNBC News
24hnbc खाद्य तेल ने रसोई में लगाई आग
Sunday, 02 May 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24 HNBC. बिलासपुर

बिलासपुर। एक तरफ कोविड-19 की मार दूसरी तरफ किचन में लगी है आग ... यह आज की सबसे बड़ी सच्चाई है एक तरफ कोविड-19 के रोज बढ़ते संक्रमण के कारण कंटेनमेंट जोन बनाकर लॉकडाउन कर दिया गया है जिसके कारण घर गिरस्ती चलाना बेहद कठिन होता जा रहा है। लॉकडाउन के पहले पेट्रोल की याद तो रोज सुर्खियां बनती थी किंतु जब लॉकडाउन हुआ और लोगों का पेट्रोल खपत कम हुआ तो यह पता चला कि पेट्रोल से ज्यादा महंगाई तो तेल में लग गई है और इस तेल के बिना गृहस्ती चलाई नहीं जा सकती हालांकि इस बात की पूरी संभावना है की हिंदू स्वास्थ्य विशेषज्ञ योगाचार्य उबला खाना बेहतर बताने लगेंगे। यह तर्क प्याज के दाम बढ़ते समय खूब सुना गया है कि प्याज खाने के फायदे ही क्या है आखिर तामसिक भोजन क्यों करना इसलिए लगता है कि तेल पर भी यही तर्क चला देंगे। अब देखें कि तेल का दाम इन दिनों है कितना? Bilaspur में राइस ब्रांड तेल का 1 लीटर का पैकेट 160 रुपए का है। 1 साल पूर्व मार्च अप्रैल के महीने में यही तेल 70 से ₹75 था सोयाबीन तेल अभी ₹170 लीटर है यह भी 1 साल पूर्व ₹80 पर था टिन के दामों में भी इसी तरह उछाल आया इस समय कोई भी तेल 2450 रुपए से नीचे नहीं है। मूंगफली का तेल उपयोग करना आम आदमी के लिए दिन में तारे तोड़ने के समान हैं। घर गृहस्ती को समझने वाले कहते हैं कि तेल के मार्केट में कोई न कोई राष्ट्रीय षड्यंत्र है जो आम आदमी की कमर तोड़ रहा है। दूसरी तरफ मुनाफाखोरी स्टाक जमा कर पूर्व में ही लॉकडाउन की तैयारी कर ली थी और अब लॉकडाउन में अपनी तिजोरी भर रहे हैं।