24hnbc कोरोना का कहर जारी कोरोना बेकाबू प्रदेश में आज 15084 नए कोरोना मरीज, जानिए कितनों की हुई मौत
Monday, 26 Apr 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24 HNBC. बिलासपुर
रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्त्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 15,084 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई और 14977 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है।
वही 215 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई बता अब राज्य में 121352 मरीज सक्रिय है