24 HNBC News
24hnbc IPL 2021 सीजन के 19वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया
Saturday, 24 Apr 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24 HNBC. खेल

 दिल्ली । IPL 2021 सीजन के 19वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 69 रन से हरा दिया. यह CSK की सीजन में 5 मैच में लगातार चौथी जीत है. वहीं, RCB की यह 5 मैच में पहली हार है. दोनों टीम के 8-8 पॉइंट हैं, पर बेहतर रन रेट की वजह CSK टॉप पर है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तेज शुरुआत की. विराट कोहली (8) और देवदत्त पडिक्कल (34) ने 3 ओवर में 44 रन जोड़े. चौथे ओवर की पहली गेंद पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टॉम करेन ने कोहली को आउट कर आरसीबी को पहला झटका दिया.
बाद पडिक्कत भी शार्दुल ठाकुर के ओवर में तेज रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए. वॉशिंगटन सुंदर 7 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए. जडेजा ने आरसीबी के मुख्य खिलाड़ी ग्लेन मैक्सेवल (22) और एबी डिविलियर्स (4) को भी आउट किया. बाद जडेजा ने डैन क्रिस्टियन (1) को रन आउट भी किया. इसके बाद आरसीबी की टीम लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. जडेजा ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होने एक रनआउट भी किया.
वहीं इमरान ताहिर ने भी दो विकेट चटकाए. शार्दुल और करेन को 1-1 विकेट मिला. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ (33) और फाफ डुप्लेसी (50) की पारियों के दम पर तेज शुरुआत की. वहीं सुरेश रैना ने भी 18 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया लेकिन रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवर में 37 रन समेत 62 रनों की नाबाद पारी के दम पर टीम के स्कोर को 191 तक पहुंचाया. आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला.