24hnbc ब्लॉक मुख्यालय बिल्हा में शीघ्र स्थापित होगा कोविड केयर सेंटर
Thursday, 22 Apr 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24 HNBC. बिलासपुर
बिलासपुर। बिलासपुर लगता है कि जिला प्रशासन ने कोविड से निपटने की कार्य योजना में तब्दीली कर ली है । पहले संक्रमित मरीजों के लिए जिला मुख्यालय पर ज्यादा ध्यान दिया जाता था अस्पताल और वैकल्पिक व्यवस्था जिला मुख्यालय पर ही की जाती थी किंतु अब ब्लॉक मुख्यालयों पर भी ध्यान दिया जा रहा है यही कारण है कि बिल्हा आईटीआई भवन में 50 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर जब सेंटर बनेंगे तो स्थानीय व्यापारी, उद्योगपति, जनप्रतिनिधि बेहतर तरीके से अपनी भूमिका निभा सकेंगे। कल बिल्हा में जो वर्चुअल बैठक हुई उसे यह बात खुलकर स्पष्ट हो गई है जब जिला प्रशासन ने एक कदम आगे बढ़ाया तब उद्योगपतियों सहित स्थानीय नागरिक जनप्रतिनिधि भी आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं इसी का परिणाम है कि शाम तक 15 लाख रुपए विधायक निधि से, एक एंबुलेंस द्वारिका गुप्ता ने मंगल स्पंज ने पांच लाख रूपये, राइस मिलर से चार लाख पचास हजार रुपये जैसी कई मदद हासिल हुई नोवा स्पंज, निक्को आयरन सहित कोल डिपो और समाज के प्रमुखों ने भी सहायता का आश्वासन दिया है । जिला कलेक्टर सारांश मित्तल के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा अखिलेश साहू ने ऑनलाइन बैठक ली ऐसा लगता है कि सब कुछ ठीक रहा तो कोविड केयर सेंटर अति शीघ्र जनसामान्य के लिए उपलब्ध हो जाएगी।