24 HNBC News
24hnbc शहर के बीचोबीच भी सफलता से चल रहे हैं, झोलाछाप
Sunday, 18 Apr 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24 HNBC. बिलासपुर

बिलासपुर। बिलासपुर के जिला चिकित्सालय से सुदूर खोंदरा में झोलाछाप डॉक्टर काम करें तो पीएचसी की नाकामी पर नजर नहीं जाती किंतु इसी जिला चिकित्सालय से 3 किलोमीटर दूर बीच शहर में नगर निगम के क्षेत्र के अंतर्गत चिंगराजपारा में झोलाछाप डॉक्टरों की कमाई देखकर पता चलता है कि पीएचसी फेल है। चिंगराजपारा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 11:00 बजे खुलता है और झोलाछाप डॉक्टर अपनी ठिया 7:00 बजे सुबह से खोल लेते हैं। मोहल्ला क्षेत्र में सर्दी, खांसी, बुखार , दस्त के मरीज लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं इसे जिला अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग , नगर पालिक निगम बिलासपुर , आयुष सब की नाकामी ही कहा जाएगा क्योंकि झोलाछाप इन्हीं के बदौलत जबरदस्त धंधा कर रहे हैं। 2 रुपये की गोली 50 रुपये में 5 रुपये का इंजेक्शन 50 रुपये में ऐसी अद्भुत कमाई सट्टे में ही संभव है। सट्टा लगाने वाला तो हारता भी है यहां हार की कोई गुंजाइश नहीं।