24 HNBC News
कोरोना विस्पोट 1189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, बिलासपुर शहर में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
Friday, 16 Apr 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24 HNBC. बिलासपुर

बिलासपुर। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बना हुआ है । जिले में आज कुल 1189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। बिलासपुर शहर से 649 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज शुक्रवार को जारी किये गये
रात्रि मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बिलासपुर शहर में 649आज सबसे ज्यादा नए मरीज मिले हैं। बिल्हा से 116, कोटा से 170, मस्तूरी से 173, तखतपुर से 75 व अन्य जगहों से 6 शामिल हैं।