24 HNBC News
24HNBC हैकर्स ने अपस्टॉक्स को बनाया निशाना
Sunday, 11 Apr 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

मुंबई 24HNBC 

ब्रोकिंग फर्म अपस्टॉक्स के निवेशकों के लिए बुरी खबर है. हैकर्स ने इस ब्रोकर के सिक्योरिटी सिस्टम में सेंध लगाई है. उन्होंने लाखों ग्राहकों के डेटा चुरा लिए हैं. ग्राहक संख्या के आधार पर अपस्टॉक्स देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है.हैकर्स ने कंपनी के 25 लाख ग्राहकों की केवायसी और अन्य डेटा चुराए हैं. कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है. इसमें कहा गया है कि सभी ग्राहकों के शेयर और फंड सुरक्षित हैं और कंपनी ने अपने सर्वर्स की सुरक्षा बढ़ा दी है.शनिवार को अपस्टॉक्स ने कहा कि उसे उसकी वेबसाइट के अनाधिकृत इस्तेमाल से जुड़े इमेल मिल रहे हैं. कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ रवि कुमार ने कहा, "इससे यह संकेत मिलता है कि कई ग्राहकों को डेटा और केवायसी की जानकारी चुराई गई है."शनिवार को कई वेब सिक्योरिटी सलाहकारों ने ट्वीट कर इस सेंधमारी की जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि यह उल्लंघन थर्ड-पार्टी डेटा वेयरहाउस से हुआ है और इससे जुड़ी फाइल को बिक्री के लिए डार्क वेब पर पेश किया गया है. इस घटना के बाद अपस्टॉक्स ने तुरंत प्रभावित डेटाबेस के उपयोग पर रोक लगा दी और अपने सुरक्षा के इंतजामों को अथिक पुख्ता कर दिया. इसके अलावा, कंपनी ने रियल टाइम आधारित 24x7 निगरानी और रिंग फेन्स्ड नेटवर्क लागू कर दिया है.अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए हमने सुरक्षा के लिए ओटीपी आधारित पासवर्ड रिसेट प्रक्रिया शुरू कर दी है.कि आपके फंड और शेयर पूरी तरह सुरक्षति हैं. आपका पैसा सिर्फ आप ही के बैंक खाते में जमा हो सकता है और शेयर संबंधित डिपोजिटरी के पास सुरक्षित हैं."